छग : मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, बंदूक बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार शाम पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया, जिसकी शिनाख्त की जा रही है;

Update: 2018-11-20 01:36 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार शाम पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं। 

डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि फूलबगड़ी थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम शिरशेट्टी एवं कुडेलपारा के मध्य घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वदीर्धारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। घटनास्थल की सर्चिग के दौरान बंदूक एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News