छग : सुकमा में 9 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी नक्सली कई मामलों में संलिप्त रहे हैं;

Update: 2018-04-19 00:26 GMT

सुकमा। सुकमा पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी नक्सली कई मामलों में संलिप्त रहे हैं।

सुकमा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि मंगलवार को जिला पुलिस बल, केन्द्रीय सुरक्षा बल और छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे। इस दौरान थाना दोरनापाल से दो, भेज्जी से तीन और फुलबगड़ी से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। 

एसपी ने कहा कि गिरफ्त में आए ये नक्सली वाहनों में आगजनी, पुलिस पार्टी पर फायरिंग और अन्य गंभीर मामलों में शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News