छग : 4 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किया समर्पण
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को चार लाख की इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया। जिले के भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगजनी सहित अन्य कई गंभीर अपराधों में शामिल है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-11 00:00 GMT
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को चार लाख की इनामी नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण किया। जिले के भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगजनी सहित अन्य कई गंभीर अपराधों में शामिल है। नक्सली दंपति ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से बीजापुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर किया है।
पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने कहा कि नागेश और मनीला के ऊपर शासन से 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें से एक कामालूर एरिया कमिटी में डिप्टी कमांडर और दूसरी एएमएस अध्यक्ष है। इस दंपति की ओर से फरसपाल क्षेत्र में रेलपांत उखाड़ने, आगजनी करने और खदानों में लूटपाट करने जैसी गंभीर अपराधों को अंजाम दिया गया है।