छग : आप के प्रदेश संयोजक समेत 14 को जमानत
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संयोजक समेत सभी 14 कार्यकर्ताओं को आखिरकार सोमवार को जमानत मिल गई;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संयोजक समेत सभी 14 कार्यकर्ताओं को आखिरकार सोमवार को जमानत मिल गई। सभी कार्यकर्ताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई दौरे के दौरान बगैर अनुमति काला झंडा दिखाने की कोशिश करते गिरफ्तार किया गया था।
सोमवार को इन सभी को जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर से जमानत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में आप के चुनाव प्रबंधन प्रभारी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सलाहकार राकेश सिन्हा ने दावा किया कि वास्तव में भाजपा सरकार का यह कदम खुद को ही महंगा पड़ने वाला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की अत्याचारी नीतियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
आप के प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर और सात विधानसभा प्रत्याशियों सहित 14 लोगों को दमनकारी नीति के तहत गैर-जमानती धाराओं (धारा 147, 151, 186, 332, 353, 419) के तहत जेल भेजा गया था।
सिन्हा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को हाशिए की राजनीति करने पर बाध्य कर दिया था। उसका डर का साया छत्तीसगढ़ में भी भाजपा का पीछा नहीं छोड़ रहा है। इसने राजनीतिक प्रदर्शनकारियों को झूठे मुकदमों में फंसाने की पुरानी चाल चली है।
उन्होंने दावा किया कि सत्ता के नशे में चूर पार्टियां भूल जाती हैं कि देश की जनता राजनीतिक पार्टियों का घमंड चूर करने में समय नहीं लगाती।