छग : सोमनी के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर वापस लौट रहे भिलाई कैम्प वन के 10 लोगों की रविवार सुबह सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई;

Update: 2018-10-15 00:30 GMT

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर वापस लौट रहे भिलाई कैम्प वन के 10 लोगों की रविवार सुबह सोमनी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। डोंगरगढ़ से लौटते समय स्कार्पियों वाहन और ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में नेशनल हाइवे में यह हादसा हुआ। 

मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। 

नवरात्रि के चलते एक ओर की सड़क पदयात्रियों के लिए खाली कर दी गई है और दूसरी ओर की सड़क में दोनों तरफ से आवाजाही हो रही है।

भिलाई कैम्प वन निवासी दो वाहन में सवार होकर डोंगरगढ़ दर्शन के लिए गए थे। दर्शन कर लौटते समय स्कार्पियो की सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। स्कार्पियों में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पीछे ही दूसरी गाड़ी में उनके परिजन आ रहे थे। उन्होंने मौके पर खूब हंगामा मचाया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सीएसपी प्रशांत शुक्ला और सोमनी टीआई मोनिका पांडे समेत पुलिस की टीम पहुंची। सभी ने मौके पर व्यवस्था संभाली। इस दौरान करीब घंटे भर हाइवे में जाम लगा रहा। 

सोमनी पुलिस ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह भिड़ंत हुई है। मृतकों के शव मेडिकल कॉलेज के मरच्यूरी में रखा गया है। मृतकों में एक ही परिवार के लोग शामिल हैं। वहीं हादसे में घायल बच्चे का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। 

इस हादसे में लक्ष्मी पति पी. मंगैया, पी. मंगैया, सावित्री बाई पति आदित्य नारायण, आदित्य नारायण, विजय कुमार, पी. मनीषा, मंजू, नागमणि, वेंकट लक्ष्मी और ड्राइवर आसिफ खान की मौत हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News