अपने पुरानी लुक्स को नही दोहराना चाहती शेरिल
गायिका शेरिल का कहना है कि उन्हें अपने जीवन में अपनी कई पुरानी लुक्स को लेकर अफसोस हैं, जिन्हें वह दोहराना नहीं चाहती;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-14 12:26 GMT
लंदन। गायिका शेरिल का कहना है कि उन्हें अपने पुरानी लुक्स को नही दोहराना चाहती शेरिल र अफसोस हैं, जिन्हें वह दोहराना नहीं चाहती। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, शेरिल ने बताया कि जब से उन्होंने गर्ल्स ग्रुप गर्ल्स एलाउड छोड़ा है तब से उनका अंदाज काफी बदल गया है।
अपने बेटे बियर को जन्म देने बाद पहले साक्षात्कार में शेरिल से बुधवार को टीवी शो 'दिस मॉर्निग' में पूछा गया कि ऐसी कौन-सी एक लुक है, जिसे वह भूलना चाहती हैं? इस पर उन्होंने कहा, "मेरे अब तक के कई ऐसे मेकअप और हेयर स्टाइल लुक्स हैं, जिन्हें मैं भूलना चाहती हूं।" उन्होंने कहा, "गर्ल्स एलाउड के बाद से मेरे लुक में काफी बदलाव आया है। यह हर समय बदलता रहता है।"