चेन्नइयन जीती, हैदराबाद प्लेआफ की दौड़ से बाहर
लगातार दो हार के बाद जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में मिली इस जीत ने चेन्नइयन एफसी को 12 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है।;
हैदराबाद। दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने शुक्रवार को हैदराबाद एफसी पर मिली 3-1 की जीत के साथ खुद को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है जबकि हैदराबाद का प्लेआफ में जाने का सफर इस हार के बाद समाप्त हो गया है।
लगातार दो हार के बाद जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में मिली इस जीत ने चेन्नइयन एफसी को 12 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है। यह उसका 11वां मैच था। उसके खाते में तीसरी जीत आई है। दूसरी ओर, 12 मैचों में निजाम्स नाम से मशहूर मेजबान टीम को नौवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह पांच अंकों के साथ अब भी अंतिम स्थान पर है।
इस मैच में चेन्नइयन के लिए रफाएल क्रिवेलारो ने 40वें तथा नेरीजुस वाल्सकिस ने 43वें तथा 65वें मिनट में गोल किए। निजाम्स के लिए एकमात्र गोल मार्सेलिन्हो लीते परेरा ने 88वे मिनट में किया।
पहला हाफ पूरी तरह चेन्नइयन एफसी के नाम रहा। उसने 2-0 की बढ़त के साथ इस हाफ की समाप्ति की। उसके लिए मैच का पहला गोल 40वें मिनट में रफाएल क्रिवेलारो ने किया जबकि दूसरा गोल नेरीजुस वाल्सकिस ने 43वें मिनट में किया। पहले गोल में जहां वाल्सकिस का एसिस्ट रहा वहीं दूसरे गोल में आंद्रे शेम्ब्री ने वाल्सकिस को गोल करने में मदद की।