चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा 183 रनों का लक्ष्य
अंबाती रायडू (79) और सुरेश रैना (नाबाद 54) के इस सीजन में पहले अर्धशतकों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को जारी आईपीएल के 11वें संस्करण के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबादके सामने 183 रनों;
हैदराबाद। अंबाती रायडू (79) और सुरेश रैना (नाबाद 54) के इस सीजन में पहले अर्धशतकों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा है।
Terrific batting from Chinna Thala and Rayudu!128 from the last 10 overs! #WhistlePodu #Yellove #SRHvCSK 🦁💛 pic.twitter.com/xV2g3xmX1m
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी इस मैच में चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए हैं।
इस पारी में हैदराबाद के लिए राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। चेन्नई के बल्लेबाज रायडू रन आउट हुए।
रायडू ने अपनी पारी में खेली गईं 37 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए, वहीं रैना ने 43 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए।