चेन्नई : 6 अक्टूबर को द्रमुक की जनरल काउंसिल की बैठक 

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के महासचिव के. अनबझगन ने आज घोषणा कर बताया कि पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक चेन्नई में छह अक्टूबर को होगी;

Update: 2019-09-19 15:01 GMT

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के महासचिव के. अनबझगन ने आज घोषणा कर बताया कि पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक चेन्नई में छह अक्टूबर को होगी। एक बयान में उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन करेंगे।

बैठक में पार्टी की महत्वपूर्ण गतिविधियों के साथ ही डीएमके के नियमों में संशोधन और ऑडिट रिपोर्ट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

पार्टी की ओर से अपने हिंदी विरोधी आंदोलन को अस्थायी रूप से निलंबित करने के एक दिन बाद ही इस बैठक की घोषणा की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News