बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर 1 लाख 44 हजार की ठगी
साइबर अपराधी ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर बरौला निवासी व्यक्ति से 1,44,500 रुपये ठग लिए;
नोएडा। साइबर अपराधी ने बिजली का बिल जमा कराने के नाम पर बरौला निवासी व्यक्ति से 1,44,500 रुपये ठग लिए। आरोपी ने उन्हें बिजली कनेक्शन कटने का डर दिखाया और इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड कराकर जालसाजी कर दी।
इस संबंध में पीड़ित ने सेक्टर-49 थाने में आईटी एक्ट में केस दर्ज कराया है।
बरौला गांव निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके मोबाइल पर कुछ दिन पहले एक मैसेज आया था।
मैसेज में लिखा था कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है, इसलिए रात को बिजली का कनेक्शन कट जाएगा। मैसेज देखने के बाद वे घबरा गए। उन्होंने बिजली कनेक्शन कटने के डर से मैसेज में दिए मोबाइल नंबर पर बात की।
कॉल रिसीव करने वाले ने खुद को बिजली निगम का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उन्हें ऑनलाइन बिल जमा करना होगा। इसके लिए उन्हें मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके माध्यम से बिल जमा हो जाएगा।
आरोपी की बात सुनने के बाद उन्होंने ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। इसी बीच उनका मोबाइल हैक हो गया और ठग ने उनके खाते से 1,44,500 रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद उनका मोबाइल सामान्य हुआ तो ट्रांजेक्शन के मैसेज आए।
फिर उन्हें ठगी का पता चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।