चेक बाउंस होने पर तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, कई और कारोबारियों को बना चुके हैं शिकार
शहर के एक मोबाइल, कंप्यूटर सप्लायर से करीब आठ लाख रुपये ठगी के मामले में गंज थाना पुलिस ने एक कंपनी के क्रेता,मैनेजर, लेखापाल के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम किया है;
रायपुर। शहर के एक मोबाइल, कंप्यूटर सप्लायर से करीब आठ लाख रुपये ठगी के मामले में गंज थाना पुलिस ने एक कंपनी के क्रेता,मैनेजर, लेखापाल के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम किया है।
गंज पुलिस थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि एफ 12, सेक्टर दो अवंति विहार कालोनी तेलीबांधा निवासी किशोर कुमार वैष्णव 42वषँ की ओम सांई मोबाइल एंड कम्प्यूटर नाम से जीवन अपार्टमेंट शंकरनगर में दुकान है। यहां से कंप्यूटर, लैपटाप एसी प्रिटंर्स के सामानों का आपूर्ति की जाती है। 20 सिंतबर को कंप्यूटर, लैपटाप, एसी खरीदने भव्य इंटरप्राइजेस के संचालक संतोष साहू माध्यम से जेल रोड, रहेजा टावर में थर्ड फ्लोर पर स्थित यूनिटेक सोलो टी.2 के क्रेता सरवेंद्र कुमार सिंह, मैनेजर अरविंद सिंह और एकाउंटेंट रवि मल्होत्रा उर्फ रवि यादव दुकान में आकर मिले और दस लैपटाप खरीदने का आर्डर देकर कोटेशन मांगा।
27 सितंबर को किशोर ने अपना कोटेशन जमा किया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने 10 लैपटाप आपूर्ति करने का आर्डर जारी कर फर्म के नाम से 29 सितंबर को अग्रिम तारीख का कुल सात लाख 80 हजार 240 रूपये का दो चेक दिया।
चेक प्राप्त करने के बाद किशोर ने लैपटाप की आपूर्ति तत्काल करवा दी। 11 अक्टूबर को जब किशोर ने एचडीएचफी बैंक में दोनों चेक जमा किया तो खाते में पर्याप्त रकम ना होने पर वह बाउंस हो गया।
किशोर ने यूनिटेक सोलो टी 2 के दफ्तर जाकर पतासाजी की तो तीनों आरोपी गायब मिले।
बाद में पता चला कि इन लोगों ने अन्य व्यापारियों के साथ भी इसी तरह से ठगी की है।