नौकरी के नाम से ठगी

मधुबनपारा में रहने वाले इस्राईल अशर्फी पिता मोहम्मद इब्राहिम अशर्फीने कल कोतवाली थाना में ग्राम कुतरापाली ओडिसा निवासी सस्मिता  के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है;

Update: 2017-08-22 12:24 GMT

रायगढ़। मधुबनपारा में रहने वाले इस्राईल अशर्फी पिता मोहम्मद इब्राहिम अशर्फी ने कल कोतवाली थाना में ग्राम कुतरापाली ओडिसा निवासी सस्मिता ऊर्फ लिपी बोइकर के विरूद्ध नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुतरापाली ओडिसा निवासी सस्मिता ऊर्फ लिपी बोइकर रायगढ़ निवासी इस्राईल अशर्फी और इसके साथी संजय साहू संतोष, ताजिम, अरसद, दिलशाद, राहुल, संदीप , पृथ्वीराज, शुभम , सतीश, इरशाद तथा बसंत धृतलहरे से  08 अगस्त से 15 अगस्त के बीच  नव दुर्गा फ्युल में नौकरी लगाने के नाम से प्रत्येक लोगो से दो-दो हजार प्राप्त की और अपना आफिस कृष्णा काम्पलेक्स रायगढ में होना बताई  । 

इस्राईल अशर्फी और इसके साथी जब कृष्णा काम्पलेक्स जाकर देखे तो उन्हें नव दुर्गा फ्युल का आफिस नहीं दिखा तथा उसके बाद स्समीता बोइकर से इनका सम्पर्क नहीं हो पा रहा है , जिससे इन्हें ठगी का अंदेशा हुआ । इस्राईल अशर्फी द्वारा कल थाना कोतवाली में घटना की रिपोर्ट सस्मिता उर्फ लिपी के विरूद्ध दर्ज कराई गई जिस पर  धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया है।
 

Tags:    

Similar News