चौधरी करेंगे अजा-अजजा संवेदनशील सेमीनार का शुभारंभ

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कल रायसेन जिले के सांची में राज्य-स्तरीय दो दिवसीय ‘अजा-अजजा वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’ कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।;

Update: 2020-01-08 17:01 GMT

रायसेन। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कल रायसेन जिले के सांची में राज्य-स्तरीय दो दिवसीय ‘अजा-अजजा वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’ कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर अजाक की मार्गदर्शिका 'प्रयास' का विमोचन होगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कार्यशाला का शुभारंभ सांची के एक होटल में किया जाएगा, जिसमें अजाक थाना प्रभारी बुरहानपुर उपनिरीक्षक के.के. अग्रवाल को शील्ड प्रदान कर सम्मानित करेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अजाक) प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि सेमीनार का समापन समारोह 10 जनवरी को होगा। पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह समापन समारोह में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News