सचिन पायलट का बड़ा ऐलान, चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क, संसद, सुप्रीम कोर्ट तक जारी रहेगी लड़ाई

कांग्रेस पार्टी के महासचिव और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने गुरुवार को जगदलपुर में चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए;

Update: 2025-11-27 11:03 GMT

चुनाव आयोग के खिलाफ सड़क, संसद, सुप्रीम कोर्ट तक जारी रहेगी लड़ाई : सचिन पायलट

जगदलपुर। कांग्रेस पार्टी के महासचिव और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने गुरुवार को जगदलपुर में चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

सचिन पायलट ने आज यहां एक प्रेस वार्ता में कहा कहा, "चुनावों की घोषणा होते ही सुप्रीम कोर्ट भी आयोग के कामों में दखल नहीं देता है यह परंपरा रही है कल संविधान दिवस था, जिन्होंने संविधान बनाया, लिखा उन्होंने भी यह माना है कि भारतीय निर्वाचन आयोग को स्वतंत्रता होनी चाहिए, आयोग एक संवैधानिक बॉडी है, फिर भी आयोगों की कमियों को लेकर बहुत से मामलों को हम सुप्रीम कोर्ट तक लेकर गए हैं हर एक मामले को अदालतों में नहीं ले जाया जा सकता है लेकिन यह भी सच है कि सड़क, संसद और अदालतों तक हम आयोग की कमियों और गलतियों को लेकर लड़ते रहेंगे।"

हरियाणा और महाराष्ट्र राज्य की गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुबूतों के साथ प्रेस वार्ता लेकर चुनाव आयोग को बाकायदा लिखित में शिकायत दी है लेकिन आयोग ने हमारी शिकायतों पर जांच करवाने की जिम्मेदारी भी नहीं निभाई है, अभी देश में हाल यह है कि हम सवाल चुनाव आयोग से करते हैं और जवाब भाजपा के प्रवक्ताओं की ओर से आता है।

कांग्रेस महासचिव ने यहां पत्रकारों का सवालों का जवाब देते हुए कहा, "हमें नक्सलवाद का समर्थक बताए जाने की कोशिश हो रही है, इसी कोशिश के कारण पत्रकार हमसे सवाल कर रहे हैं, जबकि झीरम के हमलों में हमने एक पूरी पीढ़ी खो दी है। कांग्रेस के लिए सबसे पहले देश है, देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस के लोगों ने कुर्बानियां दी है, जो गलत हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस के लिए देश सबसे पहले है, दल, विचारधारा और नेता उसके बाद आते हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News