सैनिक पर चोटी काटने का आरोप, घाटी में माहौल तनावपूर्ण
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में मंगलवार को सेना द्वारा एक सैनिक को बचाए जाने के बाद घाटी में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-17 16:01 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में मंगलवार को सेना द्वारा एक सैनिक को बचाए जाने के बाद घाटी में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। लोगों ने इस सैनिक पर चोटी काटने का आरोप लगाया है।
सैनिक को एक भीड़ बुरी तरह मार रही थी। भीड़ से उन्हें बचाया गया। सैनिक के बचाए जाने के बाद इलाके में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सैनिक को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।