छपरा : भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के निकट से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 15:46 GMT
छपरा । बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के निकट से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बाकरपुर गांव के निकट सड़क किनारे भारी मात्रा में विदेशी शराब पड़ा हुआ है ।
इसी आधार पर पुलिस ने कल देर रात सड़क किनारे से 52 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया । बरामद शराब की कीमत लगभग 20 लाख रूपये बतायी जाती है ।
शराब हरियाणा निर्मित है ।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में बाकरपुर गांव समेत आस पास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है ।