गणतंत्र दिवस के लिए गाइड लाइन में परिवर्तन
छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस 2023 धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन में परिवर्तन किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-22 18:05 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस 2023 धूमधाम से मनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन में परिवर्तन किया है। पहले जारी किए गए गाइडलाइन में राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया था कि कोरोना को देखते हुए स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और अन्य सांस्कृतिक का आयोजन नहीं किया जाएगा।
अब राज्य सरकार ने यह निर्णय बदल दिया है। इसके लिए आज ही अवर सचिव अशिका ऋषि पांडे ने पत्र पत्र भी लिखा गया है। इसमें कहा गया है किए गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों का और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा।