चंद्रशेखर राव की बहन का आज निजी अस्पताल में निधन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बहन ची लीलम्मा का आज  यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया;

Update: 2018-08-06 15:28 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बहन ची लीलम्मा का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 
वह 78 वर्ष की थीं। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बहन के निधन का समाचार मिलते ही दिल्ली गये श्री राव ने आज ही तेलंगाना लौटने का फैसला किया है। 

मुख्यमंत्री की पत्नी शोभा, पुत्र के टी रामा राव और भतीजे टी हरीश राव ने अस्पताल जाकर ची लीलम्मा को श्रद्धांजलि दी।  लीलम्मा का पार्थिव शरीर अलवल स्थित उनके घर लाया जा रहा है। 

Full View


 

Tags:    

Similar News