चंद्रशेखर राव ने तिरुपति मंदिर में 5 करोड़ के आभूषण चढ़ाये
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने आज यहां भगवान वेंकटश्वेर स्वामी पर पांच करोड़ मूल्य के सोने के आभूषण चढ़ाये।
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-22 11:41 GMT
तिरुमला। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने आज यहां भगवान वेंकटश्वेर स्वामी पर पांच करोड़ मूल्य के सोने के आभूषण चढ़ाये। इसे तेलंगाना के रूप में अलग राज्य बनाने को लेकर राव की मन्नत का हिस्सा माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री अपने परिवार के सदस्यों और कुछ मंत्रियों के साथ कल शांम यहां पहुंचे थे । उन्होंने आज सुबह वीआईपी दर्शन के दौरान भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की पूजा की। दर्शन के बाद राव ने 14.20 किलोग्राम सोने का ‘शालीग्राम हरम’ चढ़ाया।
इस ‘गोल्ड नेकलेस’ की कीमत करीब तीन करोड़ 70 लाख रुपये है। मुख्यमंत्री ने भगवान वेंकटश्वेर को 4.65 किलोग्राम के अाभूषण भी चढ़ाये जिनकी कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये है।