अपने परिवार वालों के लिए चंद्रशेखर राव ने भंग कराई विधानसभा: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर अपने परिवार के हितार्थ विधानसभा भंग किये जाने की सिफारिश करने;
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर अपने परिवार के हितार्थ विधानसभा भंग किये जाने की सिफारिश करने और शीघ्र विधानसभा चुनाव कराने का विकल्प चुनने का आरोप लगाया।
LIVE : Shri @AmitShah is addressing a press conference in Hyderabad. #AmitShahInTelangana https://t.co/AWew16zIlY
अमित शाह ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि पूरे राज्य की जनता राव के मकसद से वाकिफ है।
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों राव ने लोकसभा चुनाव से नौ महीने पहले ही राज्य विधानसभा चुनाव कराने का निर्णय लिया।
अमित शाह ने दोहराया कि टीआरएस प्रमुख अपने परिवार के लिए समयपूर्व चुनाव कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समयपूर्व विधानसभा चुनाव कराये जाने से राज्य की जनता पर करोड़ों रुपयों का अतिरिक्त भार पड़ेगा।