खनन घोटाला मामले में ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं चंद्रकला

सपा सरकार के दौरान कथित रूप से हुये खनन घोटाले में आरोपी बी चंद्रकला आज प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुयी

Update: 2019-01-24 15:05 GMT

लखनऊ। पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के दौरान कथित रूप से हुये खनन घोटाले में आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और हमीरपुर की पूर्व जिलाधिकारी बी़ चंद्रकला आज प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुयी। 

ईडी ने हमीरपुर की तत्कालीन जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर आज पेश होने को कहा था लेकिन शैक्षणिक अवकाश पर चल रही बी़ चंद्रकला के स्थान पर उनके वकील एस अहमद साउद लखनऊ में ईडी के दफ्तर पहुंचे और निदेशालय द्वारा मांगे गये जरूरी दस्तावेजों को अधिकारियों के हवाले किया। 

बाद में अहमद ने पत्रकारों को बताया “ ईडी ने जिन दस्तावेजों की मांग उनके मुवक्किल से की थी, उन्हे आज सौंप दिया गया है। उनकी मुवक्किल कुछ समय बाद इस मामले में ईडी के सामने पेश हो सकती है। 

उधर, ईडी अब आईएएस अधिकारी को निजी तौर पर पेश होने के लिये एक और समन भेजने की तैयारी कर रहा है।

अवैध खनन के मामले में ईडी ने बी चंद्रकला और समाजवादी पार्टी (सपा) के विधान पार्षद समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी पहले ही इन सभी को पूछताछ के लिये पेश होने का समन जारी कर चुकी है। 

सूत्रों के अनुसार ईडी ने आईएएस अधिकारी की चल अचल संपत्ति से संबधित दस्तावेजों की मांग की थी जिसे आज उनके वकील ने सौंप दिया। चंद्रकला के वकील ने हमीरपुर जिले के 22 खनन पट्टों के दस्तावेज भी ईडी के सामने पेश किए. फिलहाल ईडी के अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। पूछताछ के लिए ईडी ने सपा पार्षद रमेश मिश्र को भी 28 जनवरी को तलब किया है।

गौरतलब है कि अवैध खनन से जुड़े इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछली दो जनवरी को आईएएस और सपा नेता समेत 11 लोगों के आवास और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

चंद्रकला पर आरोप है कि वर्ष 2012 में हमीरपुर की जिलाधिकारी के तौर पर उन्होने नियमों को ताक में रखकर खनन के लाइसेंस जारी किये और अवैध खनन को बढावा दिया।

Full View

Tags:    

Similar News