अब 22 जुलाई को होगा चंद्रयान 2 का प्रक्षेपण
चंद्रयान दो का प्रक्षेपण जिसे तकनीकी खराबी के कारण 15 जुलाई को टाल दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-18 11:56 GMT
बेंगलुरु । चंद्रयान दो का प्रक्षेपण जिसे तकनीकी खराबी के कारण 15 जुलाई को टाल दिया गया था। अब 22 जुलाई को किया जायेगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज बताया कि चंद्रयान दो का प्रक्षेपण 22 जुलाई को दोपहर बाद दो बजकर 43 मिनट पर किया जायेगा। इससे पहले 15 जुलाई को तड़के दो बजकर 51 मिनट पर इसे लांच किया जाना था लेकिन प्रक्षेपण यान में कुछ गड़बडी के कारण प्रक्षेपण से एक घंटे पहले लॉचिंग को रद्द करने का फैसला किया गया था। उस समय मिशन की करीब 19 घंटे की उलटी गिनती पूरी हो गयी थी।
चंद्रयान के प्रक्षेपण के लिए जीएसएलवी एम के 3 प्रपेक्षण यान का इस्तेमाल किया जा रहा है।