आज दिल्ली में आंध्र प्रदेश के मुद्दे उठाएंगे चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के बदलते राजनीतिक माहौल के बीच मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू आज राजधानी नयी दिल्ली आकर राज्य के मुद्दे उठायेंगे;
अमरावती । आंध्र प्रदेश के बदलते राजनीतिक माहौल के बीच मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू आज राजधानी नयी दिल्ली आकर राज्य के मुद्दे उठायेंगे।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि श्री नायडु आज राजधानी नयी दिल्ली के कांस्टिट्यूशनल क्लब में राष्ट्रीय मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह उनकी सरकार और अस्थिर करने के प्रयासों, चक्रवाती तूफान तितली से प्रभावित जिलों, केंद्र की ओर से सहायता न मुहैया होने जैसे गंभीर विषयों पर बातचीत करेंगे।
अमरावती में गुरुवार और शुक्रवार को जिलाधीशों के सम्मेलन तथा संवाददाता सम्मेलन में श्री नायडू ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन पर केंद्र के एजेंट के रूप में काम करने आरोप लगाया था।
उन्होंने विपक्ष के नेता और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी पर हवाई अड्डे पर हुए हमले के संबंध में राज्यपाल के सीधे राज्य के पुलिस महानिदेशक आर. पी. ठाकुर से फोन पर बात करने पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी।