पंजाब के सरकारी स्कूलों की हालत चिंताजनक: वड़ैच

चंडीगढ़ ! आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की खस्ताहाल सरकारी स्कूली शिक्षा पर चिंता जताते हुये इन परिस्थितियों के लिये अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार समेत पिछली कांग्रेस सरकारों को भी बराबर का जिम्मेदार ठहराया;

Update: 2017-03-30 21:11 GMT

चंडीगढ़ !  आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की खस्ताहाल सरकारी स्कूली शिक्षा पर चिंता जताते हुये इन परिस्थितियों के लिये अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार समेत पिछली कांग्रेस सरकारों को भी बराबर का जिम्मेदार ठहराया है। 
आप के प्रदेश पार्टी संयोजक गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की आेर से पंजाब विधानसभा में पेश पांच साल की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जताते हुये कहा कि पंजाब के 1170 प्राइमरी स्कूल एक ही अध्यापक से सहारे चल रहे हैं। ऐसे स्कूलों में गरीब किसान, मजदूरों और आम परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं और इन बच्चों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि इन बच्चों के भविष्य को तबाह करने वाले राजनेता तथा संबंधित अधिकारी सजा के हकदार हैं। सर्व शिक्षा अभियान के अधीन सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए आए 1362 करोड़ रुपए जारी न करना और वर्दियां और किताबों पर अधिक खर्च करने के आरोप में बादलों समेत सभी जिम्मेदार नेताओं और अफसरों की पहचान कर उनके विरुद्ध मुकदमा चलाया जाये ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती न दोहरा सके। 
श्री वड़ैच ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से अपील की है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की तरह ज्यादा से ज्यादा निवेश करें। इस कार्य में आप मुख्य विपक्षी दल होने के नाते कांग्रेस सरकार को हर सहयोग देने के लिए वचनबद्ध है क्योंकि शिक्षा के बिना पंजाब और देश से गरीबी, असमानता और बेरोजगारी का अंधेरा दूर नहीं होगा। 

Tags:    

Similar News