पठानकोट वायुसेना अड्डा हाई अलर्ट पर
चंडीगढ़ ! संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर मंगलवार को पठानकोट वायुसेना अड्डे को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीलांबरी जगदाले ने कहा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-14 21:00 GMT
चंडीगढ़ ! संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर मंगलवार को पठानकोट वायुसेना अड्डे को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीलांबरी जगदाले ने कहा, "हमें कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है, जिसके बाद हमने पठानकोट वायुसेना अड्डे को हाई अलर्ट जारी किया। इलाके की रेकी के लिए पुलिस और सेना की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। सुरक्षा बंदोबस्त सख्त करने के लिए मैंने खुद वायुसेना अड्डे के अधिकारियों से बात की है।"
पठानकोट वायुसेना अड्डे पर पिछले वर्ष दो जनवरी को हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए पुलिस और सेना ने यह हाई अलर्ट जारी किया है। पिछले वर्ष सीमा पार से आए आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।