पांच रुपए में नाश्ता व दस में मिलेगा भरपेट भोजन

चंडीगढ़ ! हरियाणा में अन्तोदय आहार योजना के तहत श्रमिकों तथा गरीबों को रियायती दरों पर भोजन देने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कैंटीन चलाई जाएंगी।;

Update: 2017-02-25 01:58 GMT

चंडीगढ़ !   हरियाणा में अन्तोदय आहार योजना के तहत श्रमिकों तथा गरीबों को रियायती दरों पर भोजन देने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कैंटीन चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित श्रम विभाग की बैठक में यह जानकारी दी गई। वह बैठक मेें अन्तोदय आहार योजना की समीक्षा कर रहे थे। कैंटीन भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड चलाएगा। बैठक में अन्य राज्यों द्वारा चलाई जा रही ऐसी ही योजना की समीक्षा भी की गई और इस सम्बन्ध में एक प्रस्तुति भी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में इस योजना को एक वर्ष के लिए शुरू किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य समाज सेवा के लिए सभी गरीबों और श्रमिकों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाना है। खट्टर ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत पांच रुपए में नाश्ता तथा 10 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाएगा। निर्माण श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर तथा श्रमिक चौंक पर मोबाइल वैन द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी कल्याणकारी योजनाओं को चलाने में गैर-सरकारी संगठनों की अहम भूमिका होती है इसलिए गैर-सरकारी संगठनों तथा सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाए और इस योजना को एक महीने भीतर अंतिम रूप दिया जाए। बैठक में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैणी. मुख्य सचिव डी एस ढेसी. श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयवर्धन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम के सामने खिलाडिय़ों के लिए बनाए जाने वाले स्पोर्टस होस्टल के डिजाइन को अपनी मंजूरी दे दी है। विज ने स्पोर्टस होस्टल के लिए चिन्हित की गई भूमि को भी जल्द खाली करवाने के आदेश दिये हैं। विज ने आज यहां कहा कि कि वार हीरोज स्टेडियम अम्बाला छावनी को अंतराष्टï्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम बनने के बाद यहां खेले जाने वाले राष्टï्रीय तथा अंतरराष्टï्रीय मैचों में प्रतिभागी खिलाडिय़ों के रहने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी इसलिए खेल विभाग ने स्पोर्टस होस्टल बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस चार मंजिला होस्टल में 150 से 175 खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था होगी। इसके साथ 48 कोच अथवा प्रशिक्षकों के रहने के लिए भी आवासीय सुविधा का प्रावधान किया गया है। खेल मंत्री ने कहा कि होस्टल में विकलांग  खिलाडिय़ों के लिए रैंप तैयार करने के साथ-साथ खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगाने का भी प्रावधान है। होस्टल परिसर में ही किचन तैयार की जाएगी ताकि खिलाडिय़ों को आवासीय स्थल पर ही सुविधाजनक तरीके से भोजन परोसने की व्यवस्था रहे। उन्होंने बताया कि इस परिसर में कुश्ती, टेबल टेनिस, जिम, फिॅजियोथैरेपी के साथ-साथ आडियो विजुअल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Tags:    

Similar News