चंडीगढ़ः अनुपम खेर के साथ बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर ने नामांकन दाखिल किया
अभिनेत्री व चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके पति व अभिनेता अनुपम खेर भी उनके साथ चंडीगढ़ में उपस्थित रहेंगे;
चंडीगढ़। अभिनेत्री व चंडीगढ़ से सांसद किरण खेर आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके पति व अभिनेता अनुपम खेर भी उनके साथ चंडीगढ़ में उपस्थित रहेंगे।
किरण खेर ने नामांकन भरने के बाद ट्वीट किया चंडीगढ़ लोकसभा के लिए नामांकन भर दिया है । तहे दिल से शुक्रिया माननीय मनोहर लाल खट्टर जी, त्रिवेंद्र रावत जी, संजय टंडन जी, अनुपम जी सबसे ज्यादा शुक्रिया सारे कार्यकर्ताओं का जिन्होने पूरे नामांकन यात्रा में इतना प्यार दिया :)
चंडीगढ़ लोकसभा के लिए नामांकन भर दिया है । तहे दिल से शुक्रिया माननीय मनोहर लाल खट्टर जी, त्रिवेंद्र रावत जी, संजय टंडन जी, अनुपम जी 🙏🏻 सबसे ज्यादा शुक्रिया सारे कार्यकर्ताओं का जिन्होने पूरे नामांकन यात्रा में इतना प्यार दिया :) #ChandigarhMangeModiDobara pic.twitter.com/8ANpK2fl39
किरण खेर ने नामांकन करने से पहले ट्वीट किया अनुपम चंडीगढ़ आ कर, नामांकन यात्रा के लिए तैयार भी हो चुके हैं अभी थोड़ा खबरों और अख़बारों की दुनिया मे बिजी हैं । आप हो गए त्यार नामंकन यात्रा के लिए ?
अनुपम चंडीगढ़ आ कर, नामांकन यात्रा के लिए तैयार भी हो चुके हैं अभी थोड़ा खबरों और अख़बारों की दुनिया मे बिजी हैं । आप हो गए त्यार नामंकन यात्रा के लिए ? pic.twitter.com/BgLtOpse0F
@KirronKherBJP files her nomination papers as the @BJP4India candidate from #Chandigarh in the presence of @cmohry Shri #ManoharLalJi, Shri @tsrawatbjp ji #CMUttarakhand and #BJPPresident Chandigarh @SanjayTandonBJP ji. Wishing her great luck for the #LoksabhaElections2019 .🙏 pic.twitter.com/GykQNDxaqj
सासंद किरण खेर संग अभिनेता अनुपम खेर नामांकन यात्रा की कुछ रंग-बिरंगी झलकियां। चंडीगढ़ शहर का इतना प्यार और इतना उत्साह देख कर आज मुझे यकीन हो गया कि जीत इस बार पिछली बार से बहुत बड़ी होगी :) शुक्रिया माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर जी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र रावत जी, अध्यक्ष संजय टंडन जी का किया
नामांकन यात्रा की कुछ रंग-बिरंगी झलकियां। चंडीगढ़ शहर का इतना प्यार और इतना उत्साह देख कर आज मुझे यकीन हो गया कि जीत इस बार पिछली बार से बहुत बड़ी होगी :) शुक्रिया माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा @mlkhattar जी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड @tsrawatbjp जी अध्यक्ष @SanjayTandonBJP जी 🙏🏻 pic.twitter.com/j3QsXivEvQ
अनुपम ने बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें वह किरण के साथ नामांकन पत्र भरने के बारे में बात कर रहे हैं।
इस वीडियो में अनुपम यह कहते नजर आ रहे हैं, "किरण खेर जी को एक बार फिर से चंडीगढ़ से सांसद बनने का मौका मिल रहा है। मैं भी कल (गुरुवार को) मुंबई से चंडीगढ़ आ रहा हूं। कल यानी 25 तारीख को वो अपना नामांकन भरने वाली हैं। कल हम सब मिलकर प्रजातंत्र के इस महोत्सव में भाग लेंगे और उनके साथ जाएंगे डिप्टी कमिश्नर साब के ऑफिस में ताकि वो अपना नामांकन दाखिल कर सकें।"
64 वर्षीय अभिनेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "आशा करते हैं कि भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के नामांकन भरने के दौरान चंडीगढ़ के लोग उनके साथ होंगे। सभी को शुभकामनाएं। चलिए लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में भाग लेते हैं।"
On my way to Chandigarh to participate in the filing of the nomination papers ceremony of @KirronKherBJP. Was very happy to meet #MohanBhagwat ji at the Mumbai airport. And as the they say,”किरण जी आगे बढ़ो। चंडीगढ़ वाले आपके साथ है।” हम तो ख़ैर है ही।🙏 pic.twitter.com/ROD863dYqy
गुरुवार को अभिनेता ने ट्वीट किया कि वह चंडीगढ़ जा रहे हैं और हवाई अड्डे पर उनकी मुलाकात राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से हुई।
उन्होंने कहा, "चंडीगढ़ से किरण खेर को नामांकन करना है जिसके लिए मैं रवाना हो चुका हूं। मुंबई हवाई अड्डे पर मोहन भागवत जी से मिलकर काफी अच्छा लगा। और, जैसा कि कहते हैं, 'किरण जी आगे बढ़ो, चंडीगढ़ वाले आपके साथ हैं, हम तो खैर हैं ही'।"