चैंपियंस लीग : मेसी ने अपने 700 वें मैच में बार्सिलोना को दिलाई जीत

अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस लीग के ग्रुप-एफ मैच में बार्सिलोना को जीत दिला दी।;

Update: 2019-11-28 13:57 GMT

मेड्रिड। अर्जेटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस लीग के ग्रुप-एफ मैच में बार्सिलोना को जीत दिला दी। बार्सिलोना ने मेसी के इस 700वें मैच में बोरूशिया डॉर्टमंड को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग के नाकआउट चरण में प्रवेश कर लिया।

इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने ग्रुप-एफ में शीर्ष स्थान के साथ लीग चरण का समापन किया।

लुइस सुआरेज के 29वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बार्सिलोना ने 1-0 की बढ़त बना ली। इसके चार मिनट बाद ही मेसी ने अपने 700वें मैच में गोल दागकर बार्सिलोना की बढ़त को दोगुना कर दिया।

एंटोनियो ग्रिजमैन ने 67वें मिनट में बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल दागा। डार्टमंड के लिए 77वें मिनट में जाडोन सांचो के गोल ने हार के अंतर को कम किया।

इस हार के बावजूद डॉर्टमंड की टीम ग्रुप-एफ में दूसरे नंबर पर बरकरार है। स्लाविया प्राहा पर 3-1 से जीत दर्ज करने वाले इंटर मिलान और जर्मनी के क्लब डार्टमंड के एक समान सात सात अंक हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News