हरियाणा के चहल ने जीता 1500 मीटर का स्वर्ण पदक
एशियाई खेलों में 800 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले हरियाणा के मंजीत सिंह चहल ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बुधवार को इंडियन ग्रां प्री-4 में 1500 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-07 01:00 GMT
पंचकूला। एशियाई खेलों में 800 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले हरियाणा के मंजीत सिंह चहल ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बुधवार को इंडियन ग्रां प्री-4 में 1500 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया।
इस इवेंट में चार एथलीटों ने पुरुष और महिला 1500 मीटर दौड़ में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए निर्धारित क्वालिफिकेशन से कम समय निकाला। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 21 से 24 अप्रैल तक दोहा में होगी। हालांकि एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का अंतिम चयन पटियाला में 15-18 मार्च तक होने वाली 23वीं फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के बाद होगा।
चहल ने 3.45.37 का समय निकाला जो 3.46.00 के क्वालिफिकेशन समय से कम था। अजय कुमार सरोज ने भी 3.45.75 का समय निकाला।