शाहजहांपुर में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कटरा क्षेत्र में मामूली बात पर एक व्यक्ति ने अपने भतीजे को गोली मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-15 13:13 GMT
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कटरा क्षेत्र में मामूली बात पर एक व्यक्ति ने अपने भतीजे को गोली मार दी। भतीजे की मौके पर हुई मौत।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कटरा इलाके के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे 22 वर्षीय अनुज गंगवार नींव की खुदाई कर रहा था।
उसी समय उसका चाचा प्रभात वहां आया और उसे नींव खोदने से मना करने लगा।इसी बात को लेकर आपस में दोनों का विवाद हो गया।
बात इतनी बढ़ गई की प्रभात ने अनुज को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इस मामले में प्रभात समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।