धरने पर बैठे आम्रपाली के खरीदार से मिलने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के सीईओ

गुरुवार को प्राधिकरण के सीईओ अमित मोहन प्रसाद धरने पर बैठे आम्रपाली के निवेशकों से मिलने पहुंचे;

Update: 2017-09-08 13:56 GMT

नोएडा। गुरुवार को प्राधिकरण के सीईओ अमित मोहन प्रसाद धरने पर बैठे आम्रपाली के निवेशकों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्राधिकरण के एसीईओ अटल कुमार राय समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां सीईओ ने निवेशकों से बात करते हुए उन्हें धरना खत्म करने की बात कही।

जिस पर खरीदारों ने कहा कि उनका धरना तभी खत्म होगा जब प्राधिकरण या सरकार लिखित रूप में आश्वासन देगी। इस दौरान सीईओ ने सभी खरीदारों की समस्याएं सुनकर उन्हें आश्वस्त किया कि 14 तारीख को नोएडा आ रहे मंत्रियों के सामने वह खरीदारों की समस्याओं को फिर से रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार आप लोगों की समस्या का निस्तारण करने के लिए काम कर रहे हैं और सरकार ने आप लोगों को 2 साल की भीतर घर दिलाने का भी वादा किया है।

जिस पर बायर्स ने कहा कि बिल्डर भी हमें कई साल से कहता आ रहा है कि वह हमें हमारे घर जल्दी दे देगा। लेकिन कई साल बीत गए हैं और अभी तक हमें हमारे घर नहीं दिए गए। खरीदारों ने कहा कि अगर प्राधकरण हमें यह लिखकर दे दें कि यदि बिल्डर दिवालिया घोषित हो जाता है तो हमारे पैसे प्राधिकरण देगा तो हम लोग आज ही अपना धरना खत्म कर देंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News