सेंचुरियन टेस्ट: 201 रनों की हुई दक्षिण अफ्रीका की बढ़त

।  अब्राहम डिविलियर्स (80) और डीन एल्गर (61) की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए;

Update: 2018-01-16 18:13 GMT

सेंचुरियन।  अब्राहम डिविलियर्स (80) और डीन एल्गर (61) की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। सुपर स्पोर्ट पार्क में जारी इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ कुल मिलाकर 201 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (12) और वर्नोन फिलेंडर (3) नाबाद हैं। 

तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 90 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक अपने तीन विकेट गंवाए। इसमें पिछले दिन मंगलवार के नाबाद बल्लेबाज एल्गर और डिविलियर्स के विकेट शामिल हैं। 

एल्गर और डिविलियर्स ने 141 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका की टीम को संभाला और उसे 144 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर डिविलियर्स मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों लपके गए। डिविलियर्स ने 121 गेंदों पर 10 चौके लगाए।

शमी ने इसके बाद टीम के दूसरे अहम खिलाड़ी एल्गर को भी लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दिन का दूसरा झटका दिया। एल्गर ने भी 121 गेंदें खेलीं और आठ चौके तथा एक छक्का लगाया।

तेज गेंदबाज शमी यहीं नहीं रुके। डिविलियर्स और एल्गर के आउट होने के बाद कप्तान प्लेसिस के साथ टीम की पारी संभालने उतरे क्विंटन डी कॉक (12) को शमी ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया। क्विंटन जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 163 था।

कप्तान प्लेसिस ने इसके बाद फिलेंडर के साथ मिलकर बिना कोई और विकेट गंवाए टीम को भोजनावकाश तक 173 के स्कर तक पहुंचाया। 

इस पारी में अभी तक भारत के लिए शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को दो सफलता हासिल हुई।
 

Tags:    

Similar News