केंद्रीय अंतरिम बजट सकारात्मक और स्वागतयोग्य : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा संसद में शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट को सकारात्मक और स्वागतयोग्य बताया;
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा संसद में शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट को सकारात्मक और स्वागतयोग्य बताया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। बजट में देश के सभी किसानों के खाते में सीधे छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देने के फैसले का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया और कहा कि इस फैसले से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी।
अंतरिम बजट में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को प्रतिमाह 3,000 रुपये पेंशन देने के प्रावधान को भी मुख्यमंत्री ने सही कदम बताया। मुख्यमंत्री ने आयकर की सीमा को 2़50 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किए जाने को बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।