केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की स्वच्छता सेवा में मध्यप्रदेश की प्रशंसा
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा कार्य में उल्लेखनीय कार्य के लिए मध्यप्रदेश की प्रशंसा की है;
भोपाल। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा कार्य में उल्लेखनीय कार्य के लिए मध्यप्रदेश की प्रशंसा की है।
मंत्रालय ने स्वच्छता पखवाड़ा 2016-17 के दौरान मध्यप्रदेश द्वारा की गई उत्कृष्ट प्रतिभागिता के लिए सराहना की है। पखवाड़ा देश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2017 के मध्य मनाया गया था।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सी.के. मिश्रा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उत्साहपूर्वक किये गए विभिन्न कार्यों के कारण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को प्रथम पुरस्कार मिला है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई प्रेषित की है।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान 'स्वच्छ ही सेवा'' के तहत प्रदेश के अस्पतालों में साफ-सफाई, स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ स्वच्छता के लाभ पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएँ की गईं।