पुणे में कोरोना संकट के मद्देनजर हरसंभव मदद देगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के गंभीर संकट को देखते हुए उसके निदान के लिए हरसंभव मदद करेगी;
नई दिल्ली। केंद्र सरकार महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के गंभीर संकट को देखते हुए उसके निदान के लिए हरसंभव मदद करेगी ।
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावेडकर ने मंगलवार को यहां पुणे में कोरोना संकट के से उत्पन्न स्थिति के बारे में एक समीक्षा बैठक की ।
श्री जावड़ेकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल से बातचीत की और स्थिति पर काबू पाने के लिए विचार विमर्श किया ।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस दिशा निर्देश का अवश्य पालन करें तभी वह सुरक्षित रह सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वहां कोरोना से लड़ने के लिए जो भी मदद चाहिए केंद्र सरकार देने को तैयार है ।
उन्होंने यह भी बताया कि पुणे मेडिकल कॉलेज में कोरोना से लड़ने के लिए वेंटिलेटर आदि की जो जरूरत पड़ेगी , उसे उपलब्ध कराया जाएगा ।
उन्होंने लोगों से कोरोना से लड़ने के लिए डटकर मुकाबला करने और साफ सफाई पर भी ध्यान देने की अपील की।