ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुडे दस्तावेजों को सार्वजनिक करे केन्द्र सरकार: लोंगोवाल
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसपीजीसी) के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने इंग्लैंड की एक अदालत द्वारा जून 1984 में श्री हरिमन्दर साहब पर हुई सैनिक कार्रवाई सम्बन्धित दस्तावेज सार्वजनिक करने;
अमृतसर। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसपीजीसी) के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने इंग्लैंड की एक अदालत द्वारा जून 1984 में श्री हरिमन्दर साहब पर हुई सैनिक कार्रवाई सम्बन्धित दस्तावेज सार्वजनिक करने के फैसले का स्वागत करते हुए केन्द्र सरकार से मांग की है कि वह भी इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करे।
भाई लोंगोवाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि जून 1984 में सिखों के धार्मिक स्थान सच्चखंड हरिमन्दर साहब औरअकाल तख़्त साहब पर हुई सैनिक कार्रवाई इतिहास में दर्ज़ है और इसमें जिस किसी का भी हाथ है वह उजागर होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की अदालत द्वारा वहां की सरकार के साथ मिलकर इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का फैसला स्वागत योग्य है।
भाई लौंगोवाल ने सिख रैंफरैंस पुस्तकालय का सामान भी एसजीपीसी को लौटाने की मांग की है।