महाराष्ट्र में कोरोना के टीके का खर्च केन्द्र सरकार उठाये: एकनाथ शिंदे
मुंबई से सटे ठाणे जिला के अभिभावक मंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार महाराष्ट्र में कोरोना के टीके का खर्च उठाये;
ठाणे। मुंबई से सटे ठाणे जिला के अभिभावक मंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार महाराष्ट्र में कोरोना के टीके का खर्च उठाये।
ठाणे जिले में सरकारी अस्पताल में कोरोना के ड्राई रन का उद्घाटन करने के बाद श्री शिंदे ने कहा कि नागरिकों को उम्मीद है टीका उन्हें नि:शुल्क दिया जायेगा इसलिए केन्द्र सरकार को राज्य में टीके का खर्च उठाना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी केन्द्र सरकार से टीके के खर्च वहन करने का आग्रह किया है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता देवेन्द्र फडनवीस ने गुरुवार की रात सुझाव दिया था कि राज्य सरकार गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए नि:शुल्क टीका के लिए आग्रह करे। उन्हाेंने कहा कि असली टीके के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी हैं।