संसद के विशेष सत्र में 'एक देश, एक चुनाव' पर बिल ला सकती है केंद्र सरकार

एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में मोदी सरकार ने आगामी 18 सितम्बर से संसद का पांच दिन का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है जिसमें पांच बैठकें होंगी;

Update: 2023-08-31 18:52 GMT

नई दिल्ली। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में मोदी सरकार ने आगामी 18 सितम्बर से संसद का पांच दिन का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की है जिसमें पांच बैठकें होंगी। यह 17 वीं लोकसभा का 13 वां और राज्यसभा का 261 वां सत्र होगा। इस बीचच बड़ी खबर आ रही है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ पर बिल लेकर आ सकती है।

दरअसल काफी समय से वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर चर्चा चल रही है। बता दें, लॉ कमीशन ने इस साल जनवरी में इसको लेकर राजनीतिक दलों से छह सवालों के जवाब मांगे थे। केंद्र सरकार इस बिल को लागू करना चाहती है दूसरी ओर राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News