केन्द्र सरकार वास्तविक मुद्दों से भटका रही है ध्यान: कमलनाथ

 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केन्द्र के सत्तारूढ दल भाजपा पर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया;

Update: 2020-02-13 14:13 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केन्द्र के सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि देश में मंहगाई चरम पर है, लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए केन्द्र सरकार पर यह आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एनएसओ के आँकड़े बता रहे हैं कि खुदरा महंगाई दर 7. 59 प्रतिशत पर पहुँच गयी है, यह 6 साल का सबसे ऊंचा स्तर। बेरोज़गारी पहले से ही 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि सब्ज़ियों के दाम 50 प्रतिशत तक बढ़ गये, दूसरी तरफ़ औद्योगिक उत्पादन में भी 0.3 प्रतिशत की गिरावट हुयी है।

एनएसओ के आँकड़े बता रहे है कि खुदरा महंगाई दर 7.59 % पर पहुँची , यह 6 साल का सबसे ऊँचा स्तर। बेरोज़गारी पहले से ही 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच चुकी है।
1/3

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 13, 2020

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर के 23 उद्योगों में से 16 में ग्रोथ नेगेटिव, ग़ैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 144.50 तक बढ़े, खाने- पीने की चीजें महँगी, रोज़गार घट रहे है, यह देश किस दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है इस दिशा में ध्यान देने की, लेकिन वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है।

सब्ज़ियों के दाम 50% तक बढ़ गये,दूसरी तरफ़ औद्योगिक उत्पादन में भी 0.3% की गिरावट,मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर के 23 उद्योगों में से 16 में ग्रोथ नेगेटिव,ग़ैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 144.50 तक बढ़े,खाने- पीने की चीजें महँगी,रोज़गार घट रहे है,यह देश किस दिशा में जा रहा है
2/3

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 13, 2020

 

आज आवश्यकता है इस दिशा में ध्यान देने की , बहुत हो गया वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम।
3/3

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 13, 2020

Full View

 

 

Tags:    

Similar News