पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार : रामदास

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है;

Update: 2020-01-07 02:17 GMT

हैदराबाद। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री अठावले ने यहां नामापल्ली स्थित इंदिरा प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में आयेाजित दूसरे अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन का उदघाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, “ मैं सुनिश्चित रूप से सहायता करुंगा और पत्रकारों को हाउसिंग सोसायटी के लिए वांछित भूमि उपलब्ध कराने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पत्र लिखूंगा।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकारों के संरक्षण के लिए कानून बनाया है। उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों के कल्याण के लिए ऐसे ही कानून लाने के वास्ते राज्य सरकार से अपील की।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने श्रमजीवी पत्रकारों के कल्याणकारी कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कोटेश्वर राव की सराहना की।

सम्मेलन में प्रेस की स्वतंत्रता काे चुनौती, श्रमजीवी पत्रकारों के हित और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के साथ ही पत्रकारों के बच्चों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।

Full View

Tags:    

Similar News