सीलिंग समस्या पर केंद्र सरकार की अक्षमता को विधानसभा के बजट सत्र में उजागर करेंगे: सौरभ
आप ने गुरुवार को कहा कि वह राजधानी में चल रही सीलिंग की समस्या से निपटने में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अक्षमता को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उजागर करेगी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 19:32 GMT
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कहा कि वह राजधानी में चल रही सीलिंग की समस्या से निपटने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की अक्षमता को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उजागर करेगी।
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "शुक्रवार को शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन हमारी पार्टी, भाजपा की अक्षमता को उजागर करेगी।"
उन्होंने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार पर सीलिंग अभियान को खत्म करने के लिए एक अध्यादेश लाने का दबाव बनाएंगे।बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।