कोलकाता मेट्रो परियोजना को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोलकाता ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लिए नए संशोधित लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।;

Update: 2020-10-07 16:17 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कोलकाता ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लिए नए संशोधित लागत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

बैठक के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाता संम्मेलन में बताया कि लंबे समय से अटकी इस परियोजना के पूरा होने पर कोलकाता समेत 24 उत्तरी परगना और हावड़ा जिलों में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 8575 करोड़ लागत की 16.6 किलोमीटर लंबी ये मेट्रो परियोजना दिसंबर 2021 तक पूरी हो जाएगी।


श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण जैसे कईं अड़चनें दूर न हो पाने की वजह से इस परियोजना में रुकावटें आईं। इस मेट्रो के शुरु हो जाने से प्रतिदिन आठ लाख यात्रियों को बेहतर सार्वजनिक यातायात की सुविधा मिलेगी।

Full View

Tags:    

Similar News