केंद्र ने बंगाल के चीफ सेक्रेटरी का ट्रांसफर कर दिल्ली में ड्यूटी लगाई

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को वापस बुलाया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जल्द उन्हें रिलीव करने को कहा है;

Update: 2021-05-29 00:25 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को वापस बुलाया है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जल्द उन्हें रिलीव करने को कहा है। 31 मई को सुबह दस बजे बंद्योपाध्याय को डीओपीटी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार तूफान प्रभावित बंगाल का दौरा करने के बाद समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में गवर्नर मौजूद रहे लेकिन न मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित रहीं और न ही राज्य के चीफ सेक्रेटरी। रात में चीफ सेक्रेटरी के ट्रांसफर आदेश को बैठक से गैरहाजिर रहने से जोड़कर देखा जा रहा है। केंद्र ने विशेष व्यवस्था के तहत बंगाल के चीफ सेक्रेटरी का ट्रांसफर कर दिल्ली बुलाया है।

Full View

Tags:    

Similar News