जम्मू कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न वर्गों से बातचीत करेगा केंद्र

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न वर्गो से बातचीत करने का निर्णय लिया है;

Update: 2017-10-23 16:38 GMT

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न वर्गो से बातचीत करने का निर्णय लिया है और इसके लिए गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां अचानक बुलाये गए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1979 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी श्री शर्मा जम्मू कश्मीर के निर्वाचित प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, संगठनों और व्यक्तियों से बातचीत करेंगे। उन्होेंने कहा कि श्री शर्मा जिसे भी उचित समझेंगे, उससे बातचीत कर सकते हैं।

शर्मा को इसके लिए कैबिनेट सचिव का दर्जा दिया गया है। शर्मा को बातचीत पूरी करने की कोई समय सीमा नहीं दी गयी है। वह राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को भी ध्यान में रखेंगे और बातचीत की पूरी रिपोर्ट केंद्र और जम्मू कश्मीर सरकार के साथ साझा करेंगे।


Full View

Tags:    

Similar News