केंद्र सरकार को राम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए: प्रबोधानंद

हिन्दू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानन्द गिरी ने कहा है कि केंद्र सरकार को संसद में प्रस्ताव लाकर राम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।;

Update: 2018-05-28 18:11 GMT

बुलन्दशहर। हिन्दू रक्षा सेना के अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानन्द गिरी ने कहा है कि केंद्र सरकार को संसद में प्रस्ताव लाकर राम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

महामंडलेश्वर ने आज यहां कहा कि देश भर के साधू सन्तों को उच्चतम न्यायालय में पूरी आस्था है, लेकिन  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यदि सत्ता में वापसी चाहती है तो उसे हिन्दुओं के सम्मान व उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। उन्होने दावा किया भाजपा में भी कई ऐसे लोग हैं, जो धर्म निरपेक्षता का मुखौटा पहने हैं। ऐसे लोगों को हिन्दू रक्षा सेना बेनकाब करेगी। 

उन्होंने आशा व्यक्त की कि उच्चतम न्यायालय भी श्रीराम के प्रति जन आस्था को ध्यान में रखते हुए राम मन्दिर मुद्दे पर अपना फैसला देगा। फिर भी उन्होंने केंद्र सरकार से संसद में प्रस्ताव लाकर राम मन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने को कहा।

प्रबोधानंद जी ने कहा कि आतंकवादियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। पाकिस्तान समर्थकों को उन्होंने जेल में डालने अथवा पाकिस्तान भेजने की बात भी कही।

Tags:    

Similar News