केंद्र अब सीबीआई व एनआईए के दुरुपयोग को रोके: महबूबा मुफ्ती
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि केंद्र के लिए वह समय अब आ गया है जब वह राजनीतिक बदले के लिए सीबीआई व एनआईए जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग रोके;
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि केंद्र के लिए वह समय अब आ गया है जब वह राजनीतिक बदले के लिए सीबीआई व एनआईए जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग रोके। उन्होंने यह बयान सर्वोच्च न्यायालय के दिन में आए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया के दौरान दिया।
सर्वोच्च न्यायालय ने अपने आदेश में आलोक वर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक के तौर पर फिर से बहाल कर दिया है।
महबूबा ने ट्वीट किया, "सर्वोच्च न्यायालय के आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के रूप फिर बहाल करने के फैसले का स्वागत है। इसने हमारे लोकतंत्र के संस्थानों की स्वतंत्रता की मान्यता को बहाल किया, जो इसके स्तंभ हैं।"
महबूबा ने कहा, "केंद्र सरकार के लिए यह सही समय है जब वह राजनीतिक बदले के लिए सीबीआई व एनआईए जैसी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को रोके।"