दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए केन्द्र , हरियाणा और पंजाब सरकारें जिम्मेदार: केजरीवाल​​​​​​​

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में वायु प्रदूषण की लगातार बदतर होती स्थिति के लिए केन्द्र , पंजाब और हरियाणा सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है;

Update: 2018-10-29 10:44 GMT

नयी दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में वायु प्रदूषण की लगातार बदतर होती स्थिति के लिए केन्द्र , पंजाब और हरियाणा सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है।

केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा“ राजधानी में पहले प्रदूषण एक निश्चित सीमा में था लेकिन इस बार केन्द्र ,हरियाणा और पंजाव सरकारों की वजह से राजधानी के लोगों को प्रदूषण की इस स्थिति का सामना करना पड़ा है।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद केन्द्र ,हरियाणा और पंजाव सरकारें कोई भी कदम उठाने की इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि इन राज्यों के किसान अपनी अपनी प्रांतीय सरकारों से परेशान हैं।

गौरतलब है कि इन तीनों राज्यों के किसानों ने धान की कटाई के बाद बाकी बचे अवशेषों पराली को जलाना शुरू कर दिया है और इसका जहरीला धुंआ राजधानी में प्रदूषण के स्तर को बढ़ा रहा है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और एजेंसियों को युद्व स्तर पर काम करने को कहा है।

Full View

Tags:    

Similar News