सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा रोहिंग्या मुस्लिम देश के लिए खतरा

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में 10 पन्नो को हलफनामा दाखिल किया है जिसमें बताया गया है कि रोहिंग्या मुस्लिमों के पास अवैध पहचान पत्र है;

Update: 2017-09-18 16:12 GMT

नई दिल्ली। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में 10 पन्नो को हलफनामा दाखिल किया है जिसमें बताया गया है कि रोहिंग्या मुस्लिमों के पास अवैध पहचान पत्र है। वहीं केंद्र का कहना है कि खुफिया ऐजिसों द्वारा अलर्ट जारी किया गया है जिसमें  रोहिंग्या मुस्लिमों को देश के लिए खतरा बताया गया है।

साथ ही रोहिंग्या मुस्लिम आईएसआईएस से जुड़े हैं। इसके साथ ही केंद्र ने आशंका जताई कि म्यांमार से अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों के भारत में आने से क्षेत्र की स्थिरता को नुकसान पहुंच सकता है।

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि रोहिंग्या मुस्लिमों को म्यांमा निर्वासित करने को चुनौती देने वाली याचिका पर वह दिन में अपना जवाब दाखिल करेगा। उच्चतम न्यायालय ने एएसजी तुषार मेहता के बयान पर गौर किया और रोहिंग्या समुदाय से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए तीन अक्तूबर की तारीख तय की है।

Tags:    

Similar News