सेलेब्रिटी का जीवन आम लोगों की तुलना में बेहतर नहीं होता: जस्टिन बीबर
गायक जस्टिन बीबर का कहना है कि वह नहीं चाहते कि उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी की दिखाई जाने वाली 'चमकीली जीवनशैली' (ग्लैमरस लाइफस्टाइल) से मूर्ख बनें;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-09 17:35 GMT
लॉस एंजेलिस। गायक जस्टिन बीबर का कहना है कि वह नहीं चाहते कि उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी की दिखाई जाने वाली 'चमकीली जीवनशैली' (ग्लैमरस लाइफस्टाइल) से मूर्ख बनें।
पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉप गायक जस्टिन बीबर (24) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा जिसमें कहा कि शीर्ष सूची में शुमार लोगों का जीवन आम लोगों की तुलना में बेहतर नहीं होता।
'लेट मी लव यू' के गायक बीबर ने कहा, "प्रसिद्ध लोगों द्वारा इंस्टाग्राम पर जो आकर्षक जीवनशैली जो आप देख रहे हैं, उसे देखकर यह बेवफूफी भरी सोच मत पालिए कि उनका जीवन आप से अच्छा है।"
उन्होंने कहा, "मैं बता रहा हूं कि ऐसा नहीं है।"