स्कूलों में किताबें व चाकलेट बांटकर मनाया शाला प्रवेशोत्सव

आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में मंगलवार को शिक्षा सत्र 2018-19 के पहले दिन बच्चों के लिए उत्साह और आनंद का दिन रहा;

Update: 2018-06-20 16:37 GMT

नवापारा-राजिम। आदर्श शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल नगर नवापारा में मंगलवार को शिक्षा सत्र 2018-19 के पहले दिन बच्चों के लिए उत्साह और आनंद का दिन रहा। आज बच्चे झूम उठे, जब उन्हें स्कूल में प्रवेश मिलते ही शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रधान पाठक ने निशुल्क पुस्तक बांटी।

प्रधान पाठक गोपाल यादव ने शाला के प्रथम दिन कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब बच्चों के उत्थान और विकास के लिए निशुल्क पुस्तक, भोजन, गणवेश एवं निशुल्क शिक्षा के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा के प्रति आज प्रत्येक स्कूल का शिक्षक गंभीरता और जवाबदेही के साथ अपने स्कूलों में पढ़ाई करा कर के सरकारी स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।

इसी कड़ी में दीनदयाल नगर के नवीन प्राथमिक शाला में शिक्षा गुणवत्ता के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए शाला के वरिष्ठ शिक्षक कुंभ सिंह कश्यप बेनी राम साहू, तूलेश्वर कुमार बांसवार, एकता शर्मा, त्रिपदा मरकाम, योगिता साहू द्वारा बच्चों को टीका लगाकर चॉकलेट वितरण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

पुस्तक वितरण प्रभारी शिक्षक कुंभज सिंह कश्यप ने कहा कि इस वर्ष शासन द्वारा गर्मी की छुट्टियों में ही सभी स्कूलों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कर दिया गया, जिसका परिणाम आज शाला शुरू होते ही हमने शाला में उपस्थित सभी बच्चों को निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया। 

तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया - गैलेक्सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नवापारा में विद्यालय के संरक्षक राजीव पुराणिक, प्रधानाचार्य पार्वती कंसारी एवं प्राचार्य लालजीत यादव ने शाला प्रवेशी बच्चों को इंग्लिश मीडियम की निशुल्क पुस्तकें बांटी।

प्रधानाचार्य ने पहली से आठवीं के 6 से 14 साल के बच्चों को किताबें बांटी। प्राचार्य लालजी यादव ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, चॉकलेट वितरण कर उत्साह वर्धन किया।

इस अवसर पर शिक्षक संतोश कंसारी, योगिता चौहान, प्रतिभा भट्ट, धनेश्वरी साहू, शालू कंसारी, मिथलेश राजपूत, पिंकी कहार एवं किरण कंसारी आदि उपस्थित रहे।

सशिमं में बच्चों को मिठाई खिलाई किताबें बांट शाला प्रवेश कराया - कोपेश्वर नाथ बाल कल्याण शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को मिठाई खिलाकर किताबें बांटकर शाला प्रवेश कराया गया। मुख्य अतिथि कोपरा की सरपंच डॉ. डाली साहू ने कहा कि आज शिक्षा ही ऐसी तलवार है, जो निरक्षरता रूपी अंधकार को काट सकती है।

शिक्षित व्यक्ति ही परिवार, गांव, समाज एवं देश-प्रदेश की उन्नति के बारे में सोच सकता है। पालक को भी अपने बच्चों की पढ़ाई में विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर नाम रोशन कर सकें।

अध्यक्षता दशरथ यादव, विशेष अतिथि भाजपा नेता कमलेश साहू, रूप नारायण साहू, कमलेश साहू, मोती गोयल, गोपी साहू, ठाकुर राम सोनी, पवन साहू, मुन्ना लाल दास सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद थे। संचालन गोपेश्वर यादव तथा आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य गौरीशंकर साहू ने किया।
 

Tags:    

Similar News